लखनऊः उत्तर प्रदेश की सरकार ने दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया. उनकी बर्खास्तगी का कारण अबतक साफ नहीं हो पाया है. इन दो मंत्रियों में एक कृषि मंत्री आनंद सिंह और दूसरे मनोज पारख है.
प्रान्तीय प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों का बर्खास्त कर दिया है हालांकि इस कार्रवाई का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो आनन्द सिंह के बेटे कीर्तिवर्धन सिंह के भाजपा में शामिल होकर सपा प्रमुख पर गम्भीर आरोप लगाने और पारस की पार्टी विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी है.