कुशीनगर : उत्तर प्रदेश का आमतौर पर शांत रहने वाला यह जिला आज चर्चा में इसलिए है कि क्योंकि एक नवविवाहिता ने सुहागरात के दिन अपने पति को बेहोशी की दवा पिला दी और दस हजार रुपये नकद, जेवरात लेकर फरार हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले ही इनका विवाह हुआ था.यह घटना जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है.
दुल्हन के फरार होने के बाद उसके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गयी है.जानकारी के अनुसार छह अक्तूबर को ओमप्रकाश का विवाह परिजनों की सहमति से सपना के साथ हुआ था. छह को दोनों की शादी मंदिर में हुई. सात तारीख को सपना से उसके ससुराल में तीन युवक मिलने आये, जिन्होंने खुद को सपना का रिश्तेदार बताया. रात को सपना ने खुद अपने पति के लिए खाना बनाया और उसमें कुछ मिला दिया, जिसके बाद ओमप्रकाश बेहोश हो गया और वह सारा सामान लेकर फरार हो गयी.
सुबह जब ओमप्रकाश की मां ने उनके कमरे का दरवाजा खुला देखा, तो वह कमरे में आयी जहां ओमप्रकाश बेहोश मिला और सपना गायब थी. परिजनों को शंका है कि सपना से मिलने आये युवकों ने ही उसे बेहोशी की दवा दी होगी और वे साजिश में शामिल हैं.