27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की

नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की आज मांग की. मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और साथ ही केंद्र सरकार से अपील करना चाहती हूं […]

नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की आज मांग की.

मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और साथ ही केंद्र सरकार से अपील करना चाहती हूं कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है और उन्हें इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए. समाजवादी पार्टी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.’’ संवाददाताओं ने उनसे मथुरा में एक बलात्कार पीड़ित महिला की हत्या के बारे में पूछा था.

इस घटना की निंदा करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘बलात्कार पीड़ित महिला अपनी मां के साथ अपना बयान दर्ज कराने गयी थी लेकिन वह वहां नहीं पहुंच सकी. अपराधियों ने उस पर हमला किया जिसके परिणामस्वरुप एक महिला मारी गयी तथा दूसरी जीवन और मौत से जूझ रही है. सपा सरकार पर अपने हमले तेज करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारे भाइयों एवं बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं और निदरेष लोग मारे जा रहे हैं. ऐसा मुरादाबाद में भी हुआ है. असामाजिक तत्वों ने एक डाक्टर के घर को लूट लिया. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह अराजकता व्याप्त है.

कानून व्यवस्था चरमरा गयी है.उन्होने उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां का नाम लिये बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि सपा का कोई मंत्री इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया जाहिर नहीं कर रहा है लेकिन जब किसी मंत्री के भैंसों की चोरी होती है या मंत्री से जुड़ी कोई छोटी मोटी घटना होती है तो पूरा तंत्र लग जाता है और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होती है. मायावती ने कहा कि इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें