लखनऊ:यूपी सरकार में मंत्री आजम खां की भैंस मिल गयी है. इस भैंस को लेकर पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ था. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिये. आजम खान की भैंस रामपुर से चोरी हुई थी जिसके लिए सर्च ऑपरेशन खोजी कुत्तों के साथ चलाए गए भैसों का यह सर्च ऑपरेशन आम लोगों से लेकर ट्विटर तक छाया रहा.चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को इस मामले में लाईन हाजिर कर दिया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच 60 के दशक का एक बहुचर्चित गाना स्मरण में आ गया- मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा. इस गाने का मजा लेने के लिए क्लिक करें.
शनिवार रात इन भैंसों की तलाश के लिए खोजी कुत्ते, क्राइम ब्रांच और पुलिसकर्मियों ने कई बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर छापेमारी की. डीएम एनकेएस चौहान के आदेश पर शनिवार को शिकायत दर्ज की गई और इसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया. पड़ोस के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
क्षेत्राधिकारी आलिया अहसन ने कहा कि रविवार दोपहर भैंसों को ढूंढ लिया गया, हालांकि उन्होंने विवरण देने से इनकार कर लिया. सूत्रों का कहना है कि गंज इलाके में एक मकान पर छापा मारा गया तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.आजम खान की भैंसें मिल गई हैं, लेकिन यूपी पुलिस ने इसके लिए जिस तरह से खोजी कुत्तों के साथ ऑपरेशन चलाया, उसको लेकर ट्विटर पर खूब चुटकियां ली जा रही हैं.