मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सिकरी गांव में पुलिस ने कल एक अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आज बताया कि भोपा थाने के अंतर्गत सिकरी गांव में चल रही इस फैक्टरी से कल उन्होंने एक देशी राइफल, एक बंदूक और पिस्तौल निर्माण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एक मशीन भी बरामद की.
उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनकी पहचान फुरकान, असलम और नवाब के रुप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.