कानपुर : औदयोगिक शहर कानपुर में भीषण ठंड के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आठ और नौ जनवरी की रात शहर का न्यून्तम तापमान 4,2 डिग्री था जबकि सात और आठ जनवरी की रात शहर का तापमान 0,7 डिग्री सेल्सियस था जो इस वर्ष का सबसे कम तापमान था. कल आधी रात के बाद से ही शहर में रुक रुक कर हो रही बारिश को देखते हुये मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि यह हल्की बारिश और गहरे बादल अभी एक दो दिन जारी रहेंगे और जब बादल खुलेंगे तो सर्दी और गलन और बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि यह हल्की बारिश रबी की फसलों के लिये बहुत ही लाभदायक है. मसूर, चना, मटर,जौ, गेंहू और अलसी जैसी फसलों के लिये यह हल्की बारिश काफी फायदे का काम करेगी.
चन्द्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी अनिरुद्ध दुबे ने कहा कि पिछली रात शहर के तापमान में इजाफा हो गया और यह 4,2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि सात और आठ जनवरी की रात 0,7डिग्री सेल्सियस था जो कि जनवरी माह का अब तक का सबसे कम तापमान है. लेकिन कल रात आसमान पर बादल के कारण अचानक तापमान बढ़ गया और लोगो को सर्दी से हल्की राहत मिली.उन्होंने बताया कि कल रात से हो रही हल्की बूंदाबादी के कारण मौसम के कारण ठिठुरन बढ़ गयी है और आज सुबह साढ़े आठ बजे तक दो मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है. उन्होंने कहा कि यह बूंदाबादी और हल्की बारिश अभी एक दो दिन जारी रहेगी. जैसे ही यह बादल छटेंगे और बारिश रुकेगी तापमान एक दम से नीचे गिरेगा और ठंडी हवाओं के साथ गलन में इजाफा होगा. खराब मौसम के कारण शहर में आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटो देरी से चल रही है.