मुजफ्फरनगर : शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित पिंडोरा गांव के पास एक कार के तालाब में गिर जाने से उसमें सवार दो लोग मर गये और एक अन्य घायल हो गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोहरे की वजह से दृश्यता में आयी कमी के चलते कार तालाब में गिर गयी. मरने वालों की पहचान गुलबीर (55) और ओमपाल (38) के रुप में की गई है. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति कार से कूद कर बाहर निकलने में कामयाब हो गया, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.