कानपुर: शहर के जूही इलाके में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता की आज शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर डीएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि आज शाम करीब साढ़े छह बजे जूही चौराहे के पास राजू मिश्र अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी अचानक पांच लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आयें और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. इसमें चार गोलियां राजू के लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.बाद में राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिये हैलट अस्पताल लाया गया जहां सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
डीएसपी त्रिपाठी के अनुसार अभी राजू के परिजनों ने किसी के खिलाफ एफआईआर नही लिखाई है लेकिन पुलिस इलाके की नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल चालकों की जांच कर रही है तथा हत्यारों की तलाश कर रही है.