21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से उतरते समय ट्रैक के बीच फंसी महिला, मौत

कानपुर : शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक महिला पायदान से फिसल कर नीचे पटरियों पर जा गिरी और प्लेटफार्म तथा टै्रक के बीच फंस गयी. बड़ी मुश्किल से उसे निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सेंट्रल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आर […]

कानपुर : शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक महिला पायदान से फिसल कर नीचे पटरियों पर जा गिरी और प्लेटफार्म तथा टै्रक के बीच फंस गयी. बड़ी मुश्किल से उसे निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सेंट्रल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आर एन त्रिवेदी ने बताया कि कल शाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर झांसी इंटरसिटी ट्रेन से लखनऊ से आयी एक महिला पूनम गुलाटी (40) ट्रेन से उतरने लगी. तब ट्रेन प्लेटफार्म पर पूरी तरह से रुकी नहीं थी और धीमी गति से चल रही थी इसलिए डिब्बे की सीढि़यों से पूनम का पैर फिसला और वह गिर कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गयी. तुरंत ट्रेन को रुकवाया गया.

पूनम के पैर रेलवे पटरी पर थे और आधा शरीर ट्रेन के डिब्बे से बाहर प्लेटफार्म पर था. तुरंत रेलवे के अधिकारी और डॉक्टर वहां पहुंच गये और पूनम को सुरक्षित निकालने की कोशिश शुरु हुई. पूनम के साथ उसकी मां और भाई भी आये थे जो वहीं खड़े थे.

त्रिवेदी ने बताया कि हथौड़े से प्लेटफार्म के उस हिस्से को तोड़ा गया जहां पूनम फंसी थी. डिब्बे के पायदान को भी खोला गया और पूनम को सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन इस काम में एक घंटे से अधिक का समय लगा. जब पूनम निकाली गयी तो उसके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं था लेकिन वह सदमे के कारण बेहोश हो गयी.

उसे तुरंत डाक्टरों की टीम के साथ देर शाम जिला उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.त्रिवेदी के अनुसार, ऐसा लगता है कि पूनम की मौत सदमे के कारण हुई.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा एक बार फिर यात्रियों से अपील की गयी है कि वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें