लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा)प्रमुख मुलायम सिंह यादव को आज डाक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में विधि डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी.यादव तथा न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी को राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में एल. एल. डी. की मानद उपाधि से नवाजा गया. यादव ने इस मौके पर कहा कि इस राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे उनका मकसद न्याय समाज द्वारा गरीबों की सेवा में उन्हें सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलवाना था.
यहां शिक्षा प्राप्त करने वाले बाहर जाकर विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे और आगे बढ़ेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गुरदीप सिंह ने संस्थान द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख से विश्वविद्यालय के ली दी जाने वाली अनुदान राशि को मौजूदा 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने की गुजारिश की.