उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमउ थाना क्षेत्र में आज तड़के मुहर्रम के मौके पर एक इमामबाडे की छत ढह जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 40 से अधिक लोग घायल हो गये.पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांगरमउ थाने के सुरसैनी गांव में बीती रात बहुत से लोग मुहर्रम के मौके पर की गयी रौशनी की सजावट देखने एक इमामबाड़े में जुटे थे.
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग इमामबाड़े की छत पर जमे हुए थे जिससे छत ढह गयी. हादसे में 22 वर्षीय शहनवाज, और दो बच्चों 10 वर्षीय फहीम तथा छह वर्षीय फातिमा की मौत हो गयी. हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है.