लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में देश में किसी भी पार्टी से किसी तरह का तालमेल नहीं करेगी और एक-दूसरे को काटने में लगी भाजपा की आडवाणी, मोदी और राजनाथ की तिकड़ी से भी बसपा को काफी चुनावी फायदा मिलेगा.
मायावती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी पूरे देश में किसी भी पार्टी के साथ समझौता करके चुनाव नहीं लड़ेगी. हमारी पार्टी पूरी तैयारी से अकेले चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा ऐसी अफवाहें उड़ायी जा रही हैं कि हमारा कांग्रेस या भाजपा से अंदरुनी या बाहरी गठबंधन हो सकता है. ये केवल हवाई बातें हैं, जो सोची-समझी साजिश के तहत फैलायी जा रही हैं. इसका मकसद हमारे लोगों को गुमराह करके बसपा को नुकसान पहुंचाना है.
बसपा प्रमुख ने कहा उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और उत्तर प्रदेश में वह पहले नम्बर पर रहकर सामाजिक परिवर्तन के मिशन में अहम भूमिका निभाएगी. अपना मकसद हासिल करने के लिये हमें भाजपा की आडवाणी, मोदी और राजनाथ की तिकड़ी से भी काफी मदद मिलेगी जो अंदर ही एक-दूसरे को काटने में लगी है.
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बसपा दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में बसपा की कोशिश सत्ता का तुरुप बनकर उभरने की है ताकि वह गरीबों और शोषितों के लिये सही नीति बनाने के उद्देश्य से वहां की सरकारों पर दबाव बनाये.
बसपा प्रमुख ने कहा कि इस मकसद में कामयाब होने के लिये ही वह जल्द ही इन चारों राज्यों का दौरा करेंगी. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था तथा शासन के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अपने हितों की पूर्ति के लिये भाजपा की मिलीभगत से दंगे करवा रही है.
मायावती ने कहा लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जाएगा, वैसे-वैसे सपा और भाजपा की अंदरुनी मिलीभगत से एक-दूसरे को चुनावी लाभ पहुंचाने के लिये यहां साम्प्रदायिकता का जहर फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिये यहां का माहौल खराब किया जाएगा. जनता को काफी सतर्क रहने की जरुरत है. ऐसी स्थिति में मैं आज फिर राज्यपाल से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश का अनुरोध करती हूं.
सपा द्वारा 17 पिछड़ी जातियां को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिये निकाली जा रही रथयात्राओं को छलावा और नाटकबाजी करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्राएं निकालने से पहले सपा सरकार को उस अपराध के लिये ओबीसी समाज के माफी मांगनी चाहिये जो उन्होंने पिछली सरकार में शासनादेश जारी करके पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करके किया था.
बसपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा के सिवाय और कोई पार्टी है ही नहीं. सचाई यह है आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही देशवासियों की पहली पसंद नहीं है. आजादी के बाद से ज्यादातर समय इन दोनों ही पार्टियों को परखा गया है और दोनों ने ही जनता को बहुत मायूस किया है.
मायावती ने तंज कसते हुए कहा ‘‘भाजपा के लोग आज अपनी रैलियों में ज्यादातर टिकटार्थियों को एकत्र कर देश की समस्याओं को दूर करने के लिये बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने तब काम क्यों नहीं किया जब वे छह साल तक केंद्र की सत्ता में थे.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज के कारण लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार तथा साम्प्रदायिक दंगों की वारदात में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण आम जनता काफी त्रस्त है. प्रदेश में जब तक शांति व्यवस्था नहीं बनेगी तब तक यहां विकास, व्यापार तथा उद्योग धंधे पनप नहीं सकेंगे. ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश पूर्ण रुप से पिछड़ा प्रदेश बन जाएगा.
मायावतीने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं. कुछ लोगों को लैपटाप और छात्रवृत्ति या बेरोजगारी भत्ता बांटने से समाज का कल्याण सम्भव नहीं है. युवाओं के सामने बेरोजगारी की विकट समस्या है जो वर्तमान सरकार में विकराल रुप लेती जा रही हैं. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये सपा सरकार के पास बसपा को कोसने का आलाप है लेकिन अब उसका भी कोई फायदा नहीं हो रहा है.