लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा)और कांग्रेस ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहली महत्वाकांक्षी रैली को पूरी तरह विफल करार दिया.सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि भाजपा के नये ‘पीएम इन वेटिंग’ नरेन्द्र मोदी की ‘विजय शंखनाद रैली’ पूरी तरह विफल रही है. लाखों की भीड़ जुटाने का दावा करने वाले लोग कुछ हजार लोग ही जमा कर सके. उन्होंने दावा किया कि दस करोड़ से भी ज्यादा रकम फूंककर किये गये इस आयोजन में किसानों, मेहनतकश लोगों, गरीबों और आम जनता का कोई अता-पता नहीं था.
इस बीच, कांग्रेस के प्रान्तीय प्रवक्ता जीशान हैदर ने मोदी की रैली को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि जनता उनकी उन घिसी-पिटी बातें सुनकर तंग आ चुकी है जिनका सचाई से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन मोदी को देश के अमीर लोग और कारपोरेट जगत चला रहा है वह देश में गरीबों की सरकार बनाने का दावा कैसे कर सकते हैं.