लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में आज एक पिता ने अपने आठ माह के बच्चे की बलि दे दी.गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि नरैनीपुरवा गांव में राजकुमार कनौजिया नामक व्यक्ति ने अपने आठ माह के पुत्र की बांके से गला काटकर बलि दे दी.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि राजकुमार मानसिक रुप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.