लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कल देर शाम पुलिस प्रशासन में मामूली फेरबदल करते हुए एक जिले के अधीक्षक सहित तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मिर्जापुर के जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध रहे बलिकरण सिंह यादव को उनकी जगह पर तैनात कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में पीएसी के कमांडेंट अनिल कुमार जैन को कन्नौज जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.