लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये है. इनमें से कुछ प्रतीक्षा सूची पर रखे गये अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी है.सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आयुक्त कल्पना अवस्थी को अब दिल्ली के स्थानिक आयुक्त के पद के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है और प्रतीक्षा सूची में रही लीना नंदन को उस पद पर तैनात कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश वित्त विकास आयोग के प्रबंध निदेशक मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन को उत्तर प्रदेश राज्य कताई कंपनी के प्रबंध निदेशक पद का भी प्रभार सौंप दिया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रहे अमृत अभिजात और मुकेश कुमार मेश्रम को क्रमश: गृह विभाग में सचिव और राज्य सडक परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात कर दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षारत एक अन्य अधिकारी अनीता मेश्रम को नगर विकास विभाग में सचिव बना दिया गया है.