लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाल में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिये विशेष जांच प्रकोष्ठ गठित किया गया है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिये विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है, जिसकी कमान पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के हाथों में होगी.
उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के दो, उपाधीक्षक स्तर के तीन तथा 20 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक शामिल होंगे. श्रीवास्तव ने बताया कि सहारनपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक तथा मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक इस प्रकोष्ठ द्वारा की जाने वाली जांच की निगरानी करेंगे. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर तथा उसके आसपास हुई साम्प्रदायिक हिंसा की वारदात के विभिन्न मामलों में अब तक 80 मुकदमे दर्ज किये गये हैं.
श्रीवास्तव ने बताया कि इस जांच को सभी जरुरी वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करके मुकम्मल करने की पूरी कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि गत सात सितम्बर को मुजफ्फरनगर तथा आसपास के जिलों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में कम से कम 49 लोग मारे गये थे तथा हजारों अन्य बेघर हो गये थे.
इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर की पुलिस अधीक्षक (अपराध) कविता सक्सेना को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ का जिम्मा 29 तजुर्बेकार पुलिस अधिकारियों पर होगा. इसके अलावा इसमें ऐसे विवचेनाधिकारियों को तफ्तीश सौंपी जाएगी जो ऐसे मामलों में खासा अनुभव रखते होंगे.