देवरिया : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता तथा सांसद मोहन सिंह का पार्थिव शरीर आज देवरिया स्थित उनके पैतृक गांव जयनगर में पंचतत्व में विलीन हो गया. सिंह के ज्येष्ठ नाती प्रतीक सिंह ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. सिंह की शवयात्रा के दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय तथा राज्य के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत अनेक लोगों ने अर्थी को कंधा दिया.
इसके अलावा सैकड़ों समर्थकों ने भी शवयात्रा में शामिल होकर अपने नेता को भावभीनी विदाई दी. इससे पहले, अपने सहयोगी को खोने का गम बयान करते हुए सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि मोहन सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे. उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सपा दुख की इस घड़ी में सिंह के परिवार के साथ खड़ी है और हमेशा रहेगी. गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहन सिंह का रविवार को नयी दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे.