24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर हिंसा : संगीत सोम पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

मुजफ्फरनगर : फर्जी वीडियो अपलोडिंग और भड़काउ भाषण देने के मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम को आज कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरुद्ध किया गया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें रासुका के तहत निरुद्ध किया. इस आशय का […]

मुजफ्फरनगर : फर्जी वीडियो अपलोडिंग और भड़काउ भाषण देने के मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम को आज कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरुद्ध किया गया.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें रासुका के तहत निरुद्ध किया. इस आशय का वारंट उन्हें उरई जिला जेल में सौंपा गया. एक फर्जी वीडियो अपलोड करने और भड़काउ भाषण देने के आरोपी सोम को 21 सितंबर को मेरठ में गिरफ्तार किया गया था. इस वीडियो ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव भड़काने में अहम भूमिका निभायी थी. मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने के लिए भड़काउ भाषण देने के आरोप में लखनउ में भाजपा विधायक सुरेश राणा को हिरासत में लिये जाने के एक दिन बाद उनको गिरफ्तार किया गया.

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने बुधवार को सोम, बसपा सांसद कादिर राणा, भाजपा विधायक भारतेंदु सिंह, बसपा विधायक नूर सलीम और मौलाना जमील, कांग्रेस नेता साईदुज्जमां और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत सहित 16 नेताओं और सामुदायिक नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किया था. पुलिस के अनुसार, वह जिले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और विभिन्न महापंचायतों में भड़काउ भाषणों से सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए वांछित हैं.

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में काफी बवाल मचा था और उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक सोम की संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. मुजफ्फरनगर की एक अदालत द्वारा कई विधायकों के खिलाफ वारंट जारी किये जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं होने संबंधी आलोचनाओं के बीच, आईजी (कानून व्यवस्था) आरके विश्वकर्मा ने कहा था कि गिरफ्तारियां जानबूझकर टाली जा रही है क्योंकि राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है.

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने कल सोम की जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी. मुजफ्फरनगर और इसके आस पास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक झड़पों में 49 लोगों की मौत हुई थी जबकि 40 हजार से अधिक विस्थापित हुए थे. भाजपा ने समाजवादी पार्टी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया था कि उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और बिना सबूत के मामलों में फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें