बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निलम्बित कर दिया गया.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगीना इलाके में रियाज चौधरी नामक पुलिस आरक्षी ने कल बच्चों को स्कूल से वापस घर ले जा रही बस को रुकवाया और उसमें बैठी एक छोटी लड़की को जबरन अपने पास बैठा लिया और अश्लील हरकतें करने लगा.
उन्होंने बताया कि बस चालक संजय द्वारा विरोध करने पर चौधरी ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी. हरकतों से बाज नहीं आने पर चालक ने बस को भीड़भाड़ वाले इलाके में रोककर शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को जबरन बस से उतार लिया.सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे नगीना के थानाध्यक्ष गुरदीप सिंह ग्रेवाल ने चौधरी को अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच में पाया गया कि उसने शराब पी है.पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और उसे निलम्बित भी कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरु की गयी है.