उत्तर प्रदेश (मुजफ्फरनगर) : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मिरानपुर शहर में एक युवक द्वारा फेसबुक पर कथित रुप से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने से गुस्साए दो समुदाय के लोगों ने एक पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. घटना के खिलाफ दोनों समुदाय के हजारों लोगों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए जिससे शहर में तनाव की स्थिति बन गयी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि घटना को लेकर युसूफ कुरैशी नाम के संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शकारी दोषी को सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे. शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.