गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार के कारण दो दिनों में सात और लोगों की मौत के साथ इस साल इस बीमारी से क्षेत्र में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 185 हो गयी है.
अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुल सात मृतकों में से तीन लोगों की मौत कल हुयी जबकि गुरुवार को चार लोगों की मौत यहां के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो गयी. उन्होंने बताया कि पीड़ित पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दिमागी बुखार से पीड़ित 22 नये मरीजों को भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में दिमागी बुखार से पीड़ित 135 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यह बीमारी मच्छरों के काटने और दूषित पानी के कारण होता है.