नयी दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मायावती के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से मायावती को बडी राहत मिली है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एफआईआर रद्द किये जाने के बाद सीबीआई आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर मायावती के खिलाफ जांच नहीं कर पायेगी. ज्ञात हो कि सीबीआई की इस एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ही रद्द कर दिया था लेकिन पुनर्विचार याचिका फिर से डाली गयी थी.