लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली की अदालत द्वारा 2008 में हुए बटला हाउस मुठभेड़ कांड मामले में आज दिये गये फैसले के बाद पूरे सूबे में अलर्ट (चौकसी) जारी कर दिया गया है.पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली अदालत के फैसले के बाद सूबे में अलर्ट जारी कर दिया गया है.’’
उन्होंने कहा कि सभी जिला पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये गये है कि चौकसी बढ़ा दी जाये, ताकि अराजक तत्वों को कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने का मौका न मिलने पाये. उल्लेखनीय है कि दिल्ली अदालत ने बटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी शाहजाद अहमद को दोषी करार दिया है, जो कि आजमगढ़ जिले का रहने वाला है.