हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियांवा क्षेत्र में झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शाखिन गांव के निवासी रईस की 18 वर्षीय बेटी शीबू की कल शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
उन्होंने बताया कि शीबू करीब एक महीने पहले अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गयी थी और आशंका है कि उसके लौटने पर परिजन ने झूठी शान की खातिर उसकी हत्या की है.पुलिस ने शीबू के पिता रईस और दादा जलीस को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.