लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि प्रदेश सरकार, इसके मंत्रियों और अधिकारियों को अपनी अलग छवि बनानी होगी.
सपा कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका रही है इसलिए यहां बहुमत की समाजवादी सरकार को भी अपनी अलग छवि बनाये रखनी होगी.’’ उन्होंने कहा कि देश के सामने बाहरी सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा की समस्याएं हैं. अभी भी बडी तादाद में गरीबों को दो वक्त भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है. गरीबी और अलगाववाद के खिलाफ लडाई में उत्तर प्रदेश को अपना दायित्व निभाना है.
यादव ने कहा, ‘‘इसके लिए प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों सभी को अपनी अलग छवि बनानी होगी. यह देखा जाए कि किसी भी स्तर पर गैर बराबरी ना रहे. जनता ने जो विश्वास प्रकट किया है, उस कसौटी पर खरा उतरना ही होगा.’’ उन्होंने आजादी के लंबे संघर्ष में त्याग और बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति को नमन करते हुए देश की सीमाओं पर और आंतरिक सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों के अधिकारियों और जवानों की भी प्रशंसा की.