मेरठ: उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में एक युवती के साथ कथित रुप से हुए सामूहिक बलात्कार और धर्म परिवर्तन की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं. इधर इस मामले को लेकर मेरठ में अब भी तनाव व्याप्त है. तनाव को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है.
युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और धर्म-परिवर्तन की घटना के बाद मेरठ के खरखौदा और आसपास के क्षेत्रों में दोनों सम्प्रदायों के बीच घंटों तक पथराव होता रहा. हालांकि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एमएस बेग का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
हापुड के जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी एसपी सिंह को सौंपी गई है. वह एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे. मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में मौलवी सलाउल्ला, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान आज दर्ज किया जाना था लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया.
उधर, घटनास्थल से लौटे कैप्टन बेग ने बताया कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खरखौदा के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने खरखौदा थाना में ग्राम प्रधान नवाब खान, मौलवी सलाउल्ला, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में इन चारों पर पीड़िता का अपहरण करने और उसका बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एमएस बेग ने बताया कि शिकायत के अनुसार, पीड़िता को हापुड जिले के एक मरदसे में ले जाकर नवाब के अलावा पांच अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और जबरन धर्म परिवर्तन संबंधी कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
इस बीच घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी कार्यालय पर पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा की अगुवाई में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर मामले में तुरंत मुनासिब कार्रवाई करने की मांग की.
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस और सरकार सत्तारुढ़ राजनीतिक दल सपा के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा, यदि दोषियों को न्याय की जद में नहीं लाया गया तो राज्य के सभी व्यापारी हड़ताल पर चले जाएंगे.