लखनऊ:पीलीभीत में मेनका गांधी के द्वारा अपने बेटे वरुण को उत्तर प्रदेश का सीएम प्रोजेक्ट करने की मुहिम पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह मेनका गांधी की निजी राय हो सकती है यह पार्टी का राय नहीं है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि अभी यह जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, यह मेनका की निजी राय है पार्टी की नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा में कोई भी सीएम प्रोजेक्ट कर सकता है, इस पर वाजपेयी ने कहा कि नहीं कोई प्रोजेक्ट नहीं कर सकता है. इस पर केंद्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा.
अपने चुनावी क्षेत्र पीलीभीत में एक सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने यह बात कही. मेनका के इस बयान के बाद भाजपा के खेमें में हलचल शुरू हो गयी है. यूपी भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेनका के बयान को निजी बताया.
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव लडे या नहीं, ये पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करता है. वैसे भी इस बारे में कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय बाकी है.
सभा में मेनका गांधी ने वरुण की वकालत करते हुए कहा कि अगर वरुण मुख्यमंत्री बनते हैं तो यूपी और पीलीभीत का और विकास होगा. मेनका ने इस दौरान यूपी सरकार और समाजवादी पार्टी को खूब कोसा. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और यहां सपा की सरकार. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बौखलायी अखिलेश सरकार ने सारी विकास के कार्यों को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि अगर यूपी में भी भाजपा की सरकार रहती तो विकास के कार्य और तेजी के साथ होते.