लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. लड़कियों ने दोनों ही परीक्षाओं में बाजी मारी है. 10वीं की रिजल्ट में 80 प्रतिशत और 12वीं में 70 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी टॉपर हुए हैं, जबकि 12वीं में बागपत के हरेंद्र तोमर में. परीक्षार्थीयूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं
बता दें कि पिछले साल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किये गये थे. लेकिन इस बार दो दिन पहले 27 अप्रैल को ही परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू हुई थी जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी.
गौरतलब है कि, 10वीं और 12वीं में किसी भी विषय में पास होने के लिए आपको न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी है. अगर किसी भी विषय में आपके अंक 35 फीसदी से कम हुए तो आपको कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी. वहीं आपको ऐसा लगता है कि आपको कम नंबर मिले हैं तो आप आंसरशीट की दोबारा जांच करवा सकते हैं.