मेरठ : हापुड निवासी एक युवती ने सिपाही पर पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर दुष्कर्म करने और उसका एमएमएस बनाने का आरोप लगाया है. पीडित युवती घटना के संबंध में आईजी, मेरठ से शिकायत की है. आईजी ने तत्काल घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
आईजी आफिस में पीडिता ने संवाददाताताओं को बताया कि उसके पडोस में एक सिपाही रहता है. आरोप है कि इस सिपाही ने जो कि मेरठ में तैनात हैं ने पुलिस में भरती कराने के नाम पर 12 दिसम्बर 2012 को उसके साथ अपने घर बुला कर दुष्कर्म किया और एमएमएस बनाया. तब से आरोपी सिपाही लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इस दौरान आरोपी ने युवती से जेवर और डेढ लाख रुपए भी हडप लिये. पुलिस पीडित महिला की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है.