बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया इलाके में कल एक जूनियर बालिका विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 19 छात्राएं बीमार हो गयी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में धूयाराम प्यारी जूनियर बालिका विद्यालय में कल दोपहर मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत छात्राओं के भोजन में छिपकली पायी गयी. यह विषाक्त भोजन ग्रहण करने के बाद छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी तो विद्यालय संचालक स्कूल छोड़कर फरार हो गये.
बीमार छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीमार छात्राओं से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. खंड के शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव ने हल्दी थाना में प्रधानाध्यापिका, तीन रसोइये व सहायक शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.