कानपुर:कानपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में कल प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी परसों यानि 28 अप्रैल को प्रचार करने आ रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल सुबह कानपुर पहुंच रहे है और परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी और कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के अनुसार 28 अप्रैल को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आ रहे है और वह रेल बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कानपुर में 30 अप्रैल को मतदान है और सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक रोजाना शहर में रैलियां और नुक्कड सभाएं और रोड शो कर रहे हैं.