लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता अमित शाह पर जनसभाएं एवं रोड शो करने पर लगाया गया प्रतिबंध हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि आयोग ने सपा नेता आजम खां के साथ अन्याय किया है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा आयोग द्वारा अमित शाह पर जनसभा एवं रोड शो करने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह हमारे वरिष्ठ नेता आजम खां के साथ अन्याय है. आयोग को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और आजम खां पर लगे प्रतिबंध को खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमित शाह जहां एक ओर साम्प्रदायिकता का चेहरा हैं वहीं दूसरी ओर आजम खां धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक हैं और आयोग से हमारा आग्रह है कि उन पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो.
उल्लेखनीय है कि चुनावी जनसभाओं में भडकाऊ भाषणों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल को अमित शाह और आजम खां को चुनावी जनसभाएं और रोड शो करने से मना कर दिया था और उन पर प्रतिबंध लगा दिया था.