ललखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल शाम आयी तेज आंधी में पेड, बिजली के खम्भे और मकान की दीवार गिरने जैसी घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी. प्रदेश के विभिन्न भागों से मिली खबरों के अनुसार, तेज आंधी से फर्रुखाबाद में पेड और घर की दीवार आदि गिरने के कारण करीब दस लोगों की मौत हो गयी, जबकि बाराबंकी में दो बच्चों सहित छह लोगों के मरने की सूचना है.
लखनऊ और सीतापुर में तीन-तीन तथा फैजाबाद, हरदोई और जालौन में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम के रुख में आया यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण है, जो एक दो दिन और रह सकता है.
उधर, राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश होने से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं कई शहरों में बारिश के साथ गिरे ओलों ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.आधिकारियों के अनुसार, गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश से लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. गेहूं और आम की फसल चौपट हो गई है.