बदायूं : बलात्कार के एक मामले में बदायूं जिले की एक स्थानीय अदालत द्वारा फरार घोषित पूर्व बसपा विधायक को पुलिस ने कल रात नोएडा के एक अस्पताल में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया है कि अदालत से फरार घोषित पूर्व बसपा विधायक योगेंद्र सागर को कल रात नोएडा के प्रयागराज अस्पताल में गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वे इलाज के लिए भर्ती थे. उन्होंने बताया कि हालांकि सागर को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. लेकिन वे पुलिस अभिरक्षा में अभी अस्पताल में ही है और उन्हें डाक्टरों की अनुमति के बाद ही वहां से लाया जायेगा.
उद्धव से जब पूछा गया कि अगर चुनाव के बाद राकांपा के समर्थन की जरुरत हुई तो इसपर उनकी शिवसेना का रुख क्या होगा तो उन्होंने कहा, यह स्थिति नहीं आयी है और ना ही संभव है. पवार भी संप्रग के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि उनके उम्मीदवार नहीं जीतेंगे. इसके अलावा, हमें उनकी पार्टी के एक या दो सांसदों के समर्थन की जरुरत नहीं होगी क्योंकि यह मतदाताओं के साथ वादाखिलाफी होगी.
शिवसेना नेता ने स्याही संबंधी पवार की विवादस्पद टिप्पणी पर कहा, राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में वह टिप्पणी की थी. कल्पना करें कि अगर इस तरह की टिप्पणियां हल्के-फुल्के अंदाज में की गई हैं तो वे गंभीर रुप से क्या कर सकते हैं. उद्धव ने आरोप लगाया, व्यापक नाराजगी के बावजूद इन तमाम वर्षों में कांग्रेस-राकांपा की जीत इस फर्जीवाडे के चलते है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन मजबूत है और राज्य में अतिरिक्त पार्टियों का सहयोग समाज के विभिन्न तबकों की नुमाइंदगी करता है. शिवसेना नेता ने कहा, आठवले दलितों की नुमाइंदगी करते हैं, शेट्टी किसानों की, महादेव जनकर की ढंगर समुदाय में मजबूत हिमायत है, विनायक मेते मराठा समुदाय से हैं.