मुरादाबाद: चुनावी माहौल में नेताओं की जुबान पर लगाम नहीं लग पा रहा है. प्रतिदिन उम्मीदवार अपने विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक बयान देते नहीं थक रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी के उम्मीदवार हाजी याकूब ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. मोदी पर आपत्तिजनक बयान देते हुये याकूब ने कहा कि मोदी देश का सबसे बड़ा दुश्मन है इतना ही नहीं उन्होनें मोदी को हैवान और दरिंदा तक कह डाला.
हाजी याकूब ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें देश का सबसे जालिम शख्स करार दिया. याकूब ने कहा कि मोदी ने गुजरात में लोगों को जिंदा जलाया. बीएसपी उम्मीदवार हाजी याक़ूब कुरैशी ने मुरादाबाद में बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर सर्वेश कुमार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें भेड़िया बता दिया.