मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के परीक्षितगढ क्षेत्र के दयालपुर गांव के जंगल से वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकडा है. तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण के घायल होने की भी सूचना है.
वन विभाग के डीएफओ सुशांत शर्मा ने रविवार सुबह बताया कि दयालपुर गांव के जंगल में शिकारियों द्वारा लगाए गए खटके में शनिवार को एक तेंदुए के फंसे होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन इससे पहले ही तेंदुआ ग्रामीणों की भीड देखकर खटके को लेकर ईख के खेत में जा छिपा. वहां वन विभाग की टीम ने तेंदुए पर जाल फेंक कर उसे पकड लिया.
डीएफओ के अनुसार तेंदुए को फिलहाल हस्तिनापुर में पिंजरे में रखा गया है. उन्होंने बताया कि तेंदुआ मादा है और इसकी उम्र करीब तीन साल है. उनके अनुसार दिल्ली से टीम बुलाई गई है. यह टीम जब तेंदुए की जांच कर लेगी तो इसके बाद ही अनुमति लेकर उसे कहीं छोडा जाएगा. उधर, गांव के लोगों के अनुसार पकडे जाने से पहले ईख के खेत में काम कर रहा महिपाल सिंह नाम का ग्रामीण तेंदुए का पंजा लगने से जख्मी हो गया.