लखनऊ:करीब एक महीने तक खामोश रहने के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री और गोंडा से कांग्रेस प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है और विवादास्पद बयानों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कहा, नरेंद्र मोदी को मरने नहीं दिया जायेगा.
चुनाव बाद बीजेपी के ही लोग मोदी को डंडे मार-मार कर पार्टी से भगा देंगे. कांग्रेस के टिकट वितरण में पिछड़ों खासकर अपने सजातीय कुर्मी समाज को टिकट न दिला पाने के सवाल पर झल्लाये बेनी ने कहा कि पार्टी में मेरी नहीं सुनी गयी. बेनी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी चुनाव हारेंगे. वह खुद मोदी के खिलाफ प्रचार करने वाराणसी जायेंगे.