लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फ्रॉड बताया है. उन्होंने कहा, केजरीवाल माओवादी जैसी नीति पर चल रहे हैं. वह देश में अराजकता और अस्थिरता फैलाना चाहते हैं.
कल्याण सिंह ने कहा कि केजरीवाल वाराणसी सीट पर मोदी का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. वाराणसी में कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के तंबू उखड़ जाएंगे. उन्होंने कहा, मोदी वाराणसी सीट पर लाखों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.
कल्याण सिंह ने वडोदरा से मोदी के लड़ने के बारे में कहा कि नमो गुजरात से तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहां की जनता उन्हें असीम प्यार करती है. उन्होंने कहा, वह दोनों सीटों पर लाखों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.
केजरीवाल के बारे में जब कल्याण सिंह से राय मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वह फ्रॉड हैं. वह विदेशी पैसे से राजनीति कर रहे हैं. वह माओवादी की तरह देश में अराजकता और अस्थिरता फैलाना चाहते हैं.