31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजगांगपुर में धूमधाम से निकला रामनवमी जुलूस, 23 अखाड़ा कमेटियां हुईं शामिल

राजगांगपुर में बुधवार को राम नवमी शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्र में 26 अखाड़ा कमेटियां शामिल हुई. शोभायात्रा में हैरतअंगेज करतब दिखाये गये.

राजगांगपुर ,शहर में बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार बाबा तालाब पर प्रभु हनुमान की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के बाद एक शोभायात्रा के साथ राजगांगपुर की प्रसिद्ध राम नवमी शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ. तय समय से एक घंटे देर करीब तीन बजे यह शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा कुम्हार पाड़ा तालिका पाड़ा होते हुए मुख्य मार्ग पहुंची. जहां किसान पाड़ा,बांठू पाड़ा, लमलोई व लिप्लोई के अखाड़े शामिल हुए. इस शोभा यात्रा में अनेक ताशा ग्रुप शामिल हुए, वहीं रामभक्तों ने लाठियों से जगह जगह खेल तथा करतब दिखाये. मुख्य हनुमान झंडा समिति के अध्यक्ष संदीप दास के नेतृत्व में निकले इस भव्य शोभा यात्रा में 23 अखाड़े शामिल हुए. लगभग दस हजार भक्तों के इस यात्रा में शामिल होने का अनुमान है. राम भक्तों के लिए जगह जगह खान पान की व्यवस्था की गयी थी,पानी शरबत के अलावा इडली, पुड़ी-सब्जी, कचौड़ी ,जूस ,तरबूज, खिचड़ी, चना पकौड़ी, कचौड़ी जैसे खाद्य की व्यवस्था व्यक्तिगत तथा विभिन्न संस्था द्वारा व्यवस्था की गयी थी. गर्मी के वावजूद बड़ी संख्या में भक्त हर्षोल्लास के साथ नाचते झूमते इस जुलूस में दिखे . सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम, जगह-जगह लगाये गये थे सीसीटीवी दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे .पूरे शहर को चार भागों में बांट सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया था.खुद आरक्षी अधीक्षक प्रत्युष दिवाकर शहर में उपस्थित रह पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.वहीं एसडीपीओ अभिषेक पाणिग्रही तथा थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान मुस्तैदी से कमान अपने हाथ में लिए हुए थे,अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक पी के दास सहित दस डीएसपी 14 इंस्पेक्टर 70 सब इंस्पेक्टर व अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर 60 कांस्टेबल 127 होम गार्ड सहित 20 यूनिट पुलिस बल तैनात किये गये थे.साथ ही जगह जगह सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी द्वारा किसी भी अनहोनी के लिए पूरी तरह तैयार थे.आवश्यक आदेश हेतु 10 प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे अतिरिक्त जिलापाल अभिमन्यु माझी उप जिलापाल दसरथी सराबू सहित अनेक जिला तथा स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे विधायक प्रार्थी राजन एक्का नरसिंह मिंज अनिल बरुआ लोकसभा प्रार्थी दिलीप तिर्की नगरपाल माधुरी लुगुन उप नगरपाल मो इरफान सहित अनेक गणमान्य इस शोभा यात्रा में शामिल रहे,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें