31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महाराष्ट्र: ‘मुझे देशभक्त होने की सजा दी जा रही’, आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े ने खुद को बताया बेकसूर

समीर वानखेड़े ने आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में शाहरुख खान से 25 करोड़ रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद शनिवार को एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि 'उन्हें देशभक्त होने के लिए दंडित किया जा रहा है'.

समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान के खिलाफ आरोप तय नहीं करने के लिए कथित तौर पर ₹25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. एनसीबी ने बाद में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी. आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, जिन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नेतृत्व किया था, जब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, ने कहा कि ‘उन्हें देशभक्त होने के लिए दंडित किया जा रहा है’.

समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ घूस मांगने का आरोप 

सीबीआई ने शुक्रवार को उनके आवास और अन्य परिसरों पर छापा मारा. समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए ₹25 करोड़ रिश्वत की कथित मांग है. इस कथित रिश्वत राशि में से कथित रूप से ₹50 लाख प्राप्त किए गए. सीबीआई ने आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है- समीर वानखेड़े 

सीबीआई ने उसकी बहन यास्मीन वानखेड़े के घर से ₹28,000 और उसके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े के घर से ₹28,000 बरामद किए. वानखेड़े के ससुर के घर से 1800 रुपए भी बरामद किए गए. वानखेड़े ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों के मौजूद होने पर उनके निवासी की 12 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली गई. समीर वानखेड़े ने कहा, “उन्हें 23,000 रुपये और चार संपत्ति के कागजात मिले. ये संपत्ति मेरे सेवा में शामिल होने से पहले हासिल की गई थी … मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है.” समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वानखेड़े ने कहा कि उनकी पत्नी मराठी अभिनेता क्रांति रेडकर का फोन सीबीआई अधिकारियों ने छीन लिया है.

वानखेड़े  ने ड्रग्स रखने के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था

2008-बैच के आईआरएस अधिकारी, समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और ड्रग्स रखने के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया. आर्यन खान ने 25 दिन जेल में बिताए. 2021 में एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी क्योंकि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं थे कि वह ड्रग्स ले रहे थे.

Also Read: आर्यन खान मामले से चर्चा में आये समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, घर समेत 29 ठिकानों पर छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें