हाटगम्हरिया. अनियंत्रित वाहन खेत में लुढ़कने से हादसा
Advertisement
एक की मौत, आठ घायल
हाटगम्हरिया. अनियंत्रित वाहन खेत में लुढ़कने से हादसा हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईडा नर्सरी के पास सोमवार दोपहर में एक छोटा हाथी सवारी वाहन अनियंत्रित होकर खेत में लुढ़क गया. इससे उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गये. सभी यात्री दिरी दुलसुनूम में शामिल होकर टोंटो थाना […]
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईडा नर्सरी के पास सोमवार दोपहर में एक छोटा हाथी सवारी वाहन अनियंत्रित होकर खेत में लुढ़क गया. इससे उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गये. सभी यात्री दिरी दुलसुनूम में शामिल होकर टोंटो थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव गुंडीपोसी लौट रहे थे.
हादसे में नारियल तुबिड की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तुरी तुबिड़ (28), दामुर सिंह तुबिड़ (29), संजय तुबिड़ (22), मुकुरू तुबिड़ (48), बुधराम तुबिड़ (27), कृष्णा तुबिड़ (22), भगरन तुबिड़ (30) व शंकर गोप (22) घायल हैं. भगरन तुबिड़ की सीने की हड्डी टूट गयी है. बुधराम तुबिड का बायां हाथ व पैर की नस कट गयी है जिसके कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है.
ऐसे हुआ हादसा
गाड़ी के चालक प्रमोद कुमार गोप ने बताया कि शनिवार को मझगांव थानांतर्गत खैरपाल के आसनपाठ के पतहनसाही में दिरी दुलसुनूम में शामिल होने के लिये गुंडीपोसी के नौ लोगों को लेकर वहां गया था. सोमवार को सभी वापस लौट रहे थे. वहां से खाने-पीने के सामान दिये गये थे, जो गाड़ी में रखे हुए थे. दोपहर करीब 3.20 बजे तेज रफ्तार के कारण एक स्थान पर गाड़ी उछल गयी, जिससे अंदर देगची में रखा हंड़िया छिटककर गाड़ी के सामने वाले शीशे पर जा गिरा. इससे चालक को सामने दिखना बंद हो गया. रफ्तार धीमी करते-करते गाड़ी सड़क किनारे खेत में उतरने लगा. अनहोनी के डर से सभी सवार कूदकर भागने लगे. इसी क्रम में चोट लगने से एक की मौत हो गयी, जबकि अन्य सवार घायल हो गये. हाटगम्हरिया पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement