28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई गिटार, कोई तबले की थाप पर कर रहा मस्ती

सर्वो का 15 दिवसीय समर कैंप ‘किड रॉक’ शुरू चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) के तत्वावधान में सोमवार को चक्रधरपुर रेलवे अधिकारी क्लब में पंद्रह दिवसीय समर कैंप (किड रॉक) शुरू किया गया. कैंप का उदघाटन सर्वो अध्यक्षा सुनिता सिंह ने किया. मौके पर सचिव भारती मीणा, कोषाध्यक्ष रंजनी सिंहा, संयुक्त […]

सर्वो का 15 दिवसीय समर कैंप ‘किड रॉक’ शुरू

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) के तत्वावधान में सोमवार को चक्रधरपुर रेलवे अधिकारी क्लब में पंद्रह दिवसीय समर कैंप (किड रॉक) शुरू किया गया. कैंप का उदघाटन सर्वो अध्यक्षा सुनिता सिंह ने किया. मौके पर सचिव भारती मीणा, कोषाध्यक्ष रंजनी सिंहा, संयुक्त सचिव मोनिका गुप्ता व अन्य मौजूद थे. मालूम रहे कि वर्ष 2007 में सर्वो का समर कैंप शूर किया गया था.

सूर्य नमस्कार से शुरू होगा समर कैंप: किड रॉक के नाम से चल रहे सर्वो समर कैंप में बच्चों के दिन की शुरुआत सूर्य नमस्कार, योगा प्रशिक्षण के साथ हुआ. इसके बाद बच्चों को उनके रुचि के अनुसार चित्रकला, रंगोली, हैंडीक्राफ्ट व सॉफ्ट टॉयज बनाने के गुर सिखाये जा रहे हैं. कैंप में नैचुरल पेंटिंग सिखायी जा रही है.
कई कलाओं से निखर रही है बच्चों की प्रतिभा: सर्वों की ओर से बच्चों के लिये समर कैंप क्लासेस चलाये जा रहे हैं. यहां बच्चों को अलग-अलग विद्याओं में प्रशिक्षित कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा रहा है. कोई गिटार पर तो कोई तबले की थाप पर अपनी प्रतिभा दिखा रहा है. वहीं गर्ल्स संगीत की लय और ताल पर थिरकने में मस्त है. कुछ बच्चे आत्मरक्षा के लिये कराटे सीख रहे हैं, तो कोई पेंटिंग सीख रहा है. यह नाजारा रेल अधिकारी क्लब का है, जहां बच्चे आयोजित समय कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सीख रहे हैं. यहां विभिन्न विद्याओं में डेढ़ सौ बच्चे भाग ले रहे हैं. कैंप में मिल रहा है मनपसंद नास्ता: सर्वों समर कैंप में प्रतिभा निखारने के अलावे बच्चों को मनपसंद नास्ता व ऊर्जा से भरा पेय पदार्थ मिल रहा है. प्रत्येक दिन अलग-अलग नास्ता पुड़ी सब्जी, उपमा, इडली तैयार कर बच्चों को दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें