चाईबासा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनीश कुमार गुप्ता ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय के हाजत का निरीक्षण किया. इस दौरान हाजत और व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं मुख्य गेट पर आने-जानेवाले
लोगों पर भी पैनी नजर रखने तथा व्यवहार न्यायालय परिसर के चारों और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. बुधवार को पुलिस द्वारा कैदियों को हाजत से पेशी के लिए न्यायालय ले जाने और लाने में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गयी. कैदियों को काफी सतर्कता के साथ पेशी के लिए ले जाया जा रहा था.