ससुराल पक्ष की उपस्थिति में पोस्टमार्टम, मायकेवालों को आपत्ति
Advertisement
वीडियोग्राफी के साथ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज फिर होगा पोस्टमार्टम
ससुराल पक्ष की उपस्थिति में पोस्टमार्टम, मायकेवालों को आपत्ति पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव की बहू एवं मझगांव की बेटी बबली मंडल (22) के शव का ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मायके पक्ष की अोर से ससुराल पक्ष की उपस्थित में हुए पोस्टमार्टम पर आपत्ति जताते हुए उपायुक्त […]
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव की बहू एवं मझगांव की बेटी बबली मंडल (22) के शव का ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मायके पक्ष की अोर से ससुराल पक्ष की उपस्थित में हुए पोस्टमार्टम पर आपत्ति जताते हुए उपायुक्त से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की गयी. साथ ही कहा गया कि पोस्टमार्टम दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ हो. इस पर उपायुक्त ने बबली के शव का सोमवार को दोबारा कराने का आदेश दिया गया.
इस आदेश के बाद बबली पोस्टमार्टम किये गये शव को दोबारा एमजीएम ही दिया गया. सोमवार को दंडाधिकारी की उपस्थिति एवं विडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया जायेगा. ज्ञात हो कि बबली मंडल की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार को गयी थी. बेटी की मौत पर पिता अंशुमन मंडल ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पोटका थाने में पति पल्लव मंडल समेत परिवार के पांच लोगों पर शिकायत की गयी है. बबली मंडल के शव को सरमंदा से शानिवार शाम को एमजीएम जमशेदपुर ले जाया गया, जिसका रविवार सुबह ससुराल पक्ष की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया.
मायके पक्ष को संदेह है : थाना प्रभारी
पोटका थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि बबली की मौत के कारणों को लेकर मायके पक्ष को संदेह था. इस लिए उन्होंने शव का दोबारा दंडाधिकारी एवं वीडियोग्राफी कराने की मांग की. संदेह को देखते हुए उनकी मांग को डीसी-एसपी तक पहुंचा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement