रामनवमी को लेकर चक्रधरपुर व आनंदपुर थाना में बैठक
Advertisement
अखाड़ा को शांतिपूर्वक पवन चौक तक लाने की जिम्मेदारी लाइसेंसी की
रामनवमी को लेकर चक्रधरपुर व आनंदपुर थाना में बैठक चक्रधरपुर/आनंदपुर : चक्रधरपुर थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से एएसपी अमन कुमार व महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी समेत शांति समिति के सदस्य व अखाड़ा के लाइसेंसी मौजूद थे. मौके एएसपी श्री कुमार ने […]
चक्रधरपुर/आनंदपुर : चक्रधरपुर थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से एएसपी अमन कुमार व महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी समेत शांति समिति के सदस्य व अखाड़ा के लाइसेंसी मौजूद थे. मौके एएसपी श्री कुमार ने कहा कि रामनवमी का त्योहार सौहार्दपूर्ण संपन्न कराना सभी का दायित्व है. जुलूस को सही समय पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पवन चौक तक लाने की जिम्मेवारी लाइसेंसी, कार्यकर्ता व वार्ड पार्षदों की होगी.
जगह-जगह पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. अखाड़ा के लाइसेंसी व पांच कार्यकर्ताओं के नाम की सूची पुलिस को दें. किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है या संभावना हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करे. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं सामने आयी हैं, उन्हें त्योहार से पूर्व दूर कर लिया जायेगा. मौके पर राजू कसेरा, दिनेश जेना, रंजन भगेरिया, सोमनाथ रजक, परेश मंडल, केटी राव आदि उपस्थित थे. इधर, आनंदपुर थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण की बैठक हुई,
जिसमें रामनवमी में विधि व्यवस्था को बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक अखाड़ा जुलूस संपन्न कराने पर चर्चा की गयी. मौके पर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने कई निर्देश दिये. बैठक में मुखिया मुनीलाल सुरीन, दिलवर खाका, उषा देवी, राजेंद्र साहू, प्रसन्नो सिंहदेव, पिंटू गुप्ता, प्रदीप श्यामल, एएसआई रामेश्वर भगत, गुईया कुदादा, रश्मि पांडे आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement