चक्रधरपुर : शनिवार को झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास विभाग, रांची के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने चक्रधरपुर के दपूरे के ऑफिसर्स क्लब में पश्चिमी सिंहभूम जिले के 18 प्रखंडों के बीडीअो संग समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीसी डॉ शांतनु अग्रहरि, एनइपी के डायरेक्टर संदीप बख्शी एवं डीडीसी सीपी कश्यप मौजूद थे. बैठक में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधान सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि पारदर्शिता के साथ कार्य में तेजी लायें. इसमें किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी.
डोभा का लाभ किसानों को बतायें. डोभा से मछली पालन कर रोजगार दें. निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर नया जॉब कार्ड बनाना है. वहीं काम के प्रति गांव-गांव में जागरूकता लाना है. रोजगार दिवस नियमित मनाने तथा मनरेगा कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा जिन मुखियों पर मामला दर्ज है, उनसे वित्तीय अधिकार सीज करने को लेकर डीपीआरओ को पत्र सौंपे. वेंडरों की संख्या में वृद्धि करने काे निदेश दिया. साथ ही
श्री सिन्हा ने समय पर कार्य स्थलों में पहुंचने तथा सात दिन पहले से ही डिमांड लेने का निर्देश दिया. मौके पर पीएमआरडीएफ के विवेक ग्रेवाल, बेश बिरुली, एसडीओ दिव्यांशु झा, चक्रधरपुर बीडीओ समीर रेनियर खलखो, आनंदपुर मनोज तिवारी, सोनुवा बीडीओ परवेश कुमार, मनोहरपुर बीडीओ जीतेंद्र पांडेय, गुदड़ी बीडीओ प्रणव अंबष्ठ, खूंटपानी बीडीओ रामनारायण सिंह, गोइलकेरा बीडीओ हरि उरांव, नवामुंडी बीडीओ अमरेन डांग, झींकपानी बीडीओ शंकर एक्का, कुमारडुंगी बीडीओ सोमनाथ बांकिरा, मंझारी बीडीओ सत्येंद्र महतो, बंदगांव बीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.