बड़बिल : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जारोली स्टेशन के स्टेशन मैनेजर सुभाष चंद्र भुक्ते को सीबीआइ ने 18 हज़ार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं आरोपी सुभाष कुमार के जारोली, पुरी और विशाखापत्तनम स्थित आवास में एक साथ छापेमारी की गयी. मामला मंगलवार दोपहर दो बजे का है. इसके अलावा देर रात नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुवा,
जारोली समेत अन्य जगहों पर रेलवे की विजिलेंस टीम चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर देवाशीष चक्रवर्ती व अरुप रुद्रा के नेतृत्व में छापामारी जारी है. यह टीम आयरन ओर की ढुलाई