चाईबासा : शहर के छोटा नीमडीह बस्ती में इमली का पेड़ काटने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. मृतक नौरू सुंडी (25) मुफस्सिल थानांतर्गत करकट्टा गांव का निवासी था. सदर थानांतर्गत छोटा नीमडीह निवासी नकुल निषाद अपनी जमीन पर लगे इमली का पेड़ मजदूर लगाकर कटवा रहे थे.
पेड़ पर चढ़कर डाली काटने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नौरू नीचे गिर पड़ा. इसके कारण वह बेहोश हो गया. बेहोशी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में कुछ देर बाद नौरू की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बिना सुरक्षा पेड़ कटवा रहे युवक पर मामला दर्ज होगा:
पेड़ से गिरने पर मजदूर की मौत मामले में पुलिस पेड़ कटवा रहे नकुल निषाद पर मामला दर्ज करेगी. मृतक के भाई मोरन सिंह सुंडी ने बताया कि दो मार्च से छोटा नीमडीह निवासी नकुल निषाद मजदूर लगाकर अपनी जमीन पर इमली पेड़ कटवा रहा है. करकट्टा गांव के तीन-चार मजदूर प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी पेड़ काटने के लिए आये थे. मजदूर पेड़ पर चढ़कर डाली काट रहे थे. उसी दौरान नौरू नीचे गिर गया. उसने बताया कि पेड़ काटने के लिए मजदूरों को प्रत्येक दिन 300-300 रुपये मजदूरी दी जाती थी. मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था.