जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परीक्षा केंद्र में बाल कैदी ने इंटर हिंदी ‘ए’ विषय की परीक्षा दी. मंडलकारा चाईबासा से पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा दे रहा है.
जगन्नाथपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में पहली पाली में प्रोजेक्ट बालिका उवि में 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, एक अब्सेंट रहा. पीजेएसएसवीएम में 3 छात्रों ने परीक्षा दी. दूसरी पाली के इंटर में राजकीय रस्सेल उवि में 496 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि तीन अनुपस्थित रहे. पीजेएमसएवीएम में 430 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी व 15 अब्सेंट थे. आदर्श बालक मवि में 296 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी व एक अनुपस्थित रहा.